बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: बिहार की होली में पीएम का जलवा, मोदी मास्क व नागालैंड की टोपी की बढ़ी डिमांड...

बिहार की होली में सियासी रंग चढ़ने लगा है. नागालैंड चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इसका असर बिहार में भी दिखने लगा है. पटना की बाजारों में मोदी मास्क और नागालैंड की टोपी की डिमांड बढ़ गई है. मास्क की इतनी डिमांड है कि स्टॉक खत्म हो गया है. जानिए कहां और कितने में मोदी मास्क मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 9:16 PM IST

बिहार की होली में सियासी रंग चढ़ने लगा

पटना: बिहार में होली को लेकर बाजार में धूम मची है. इस बार की होली में सियासी रंग दिखने लगा है. पटना में मोदी मास्क (Modi mask in Patna) और नागालैंड की टोपी की डिमांड बढ़ गई है. इस बार की होली में सबसे ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज दिख रहा है. आलम यह है कि मोदी का मास्क का स्टॉक बाजार से खत्म हो गया है. लोग ज्यादा दामों पर भी खरीदने के लिए तैयार है. मोदी मास्क के साथ-साथ नागालैंड की टोपी को खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःHoli 2023: 'बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में रंग खेले'.. बिहार और यूपी में प्रचलित है होली गीत, जानिए क्या है मान्यता

60 से 80 रुपए में मोदी मास्कःबाजार में 40 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के मास्क उपलब्ध हैं. मोदी का मास्क करीब 60 से 80 रुपए में बिक रहा है. नागालैंड की टोपी 200 से लेकर 400 रुपए तक मिल रहा है. इसके अलावा शेर, भालू और अन्य आकृतियों वाले मास्क के 50 से लेकर 100 रुपए तक दाम हैं. टोपी की बिक्री करने वाले दुकानदार राहुल ने बताया कि मोदी मास्क की इतनी डिमांड है कि हम ग्राहक को दे नहीं पा रहे हैं. लोग पीएम नरेंद्र मोदी को खूब पसंद कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी की डिमांड हर जगहः जब से नागालैंड में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से टोपी और मास्क की डिमांड बढ़ गई है. राहुल कहते हैं कि नरेंद्र मोदी की डिमांड हर जगह है. होली में भी पीएम नरेंद्र मोदी की डिमांड है. पीएम नरेंद्र मोदी का मास्क की डिमांड इतनी है कि इसका स्टॉक खत्म हो गया है. जिस तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया को प्रमोट किया है. उसी के अनुरूप टोकरी वाली टोपी पहली बार बाजार में आई है. पीएम नरेंद्र मोदी की मास्क के अलावा बाजार में और भी मास्क उपलब्ध हैं.

"मोदी मास्क और नागालैंड की टोपी की इतनी डिमांड है कि बाजार से स्टॉक खत्म हो गया है. लोगों को ज्दाया दाम में भी मास्क नहीं मिल रहा है. नागालैंड में चुनाव के लिए यह टोपी बनाई गई थी. जिस कारण होली में टोपी की डिमांड बढ़ गई है. लोग पीएम नरेंद्र मोदी को खूब पसंद करते हैं."-राहुल, दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details