बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Modernization of Patna Planetarium: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा- तय समय में पूरा कराएं काम - सीएम ने तारामंडल के काम का निरीक्षण किया

पटना तारामंडल (Planetarium in Patna) को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने आधुनिकीकरण कार्य का जायजा लिया. इस मौके पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार सरकार के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ तारामंडल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

पटना तारामंडल
पटना तारामंडल

By

Published : Jan 27, 2023, 8:20 PM IST

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर, पटना स्थित तारामंडल के प्रोजेक्शन सिस्टम के आधुनिकीकरण कार्य (Modernization of Patna Planetarium) का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्काई थियेटर, कंप्यूटर सेक्शन, सोलर प्लेट, तारामंडल भवन के आंतरिक हिस्से एवं ऊपरी तल आदि का मुआयना किया. अधिकारियों ने पटना तारामंडल के प्रोजेक्शन सिस्टम के आधुनिकीकरण से संबंधित कार्य को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया.

इसे भी पढ़ेंः देश भर में सबसे आधुनिक होगा पटना का तारामंडल, मंत्री बोले- तकनीकि शिक्षा में भी बिहार हो रहा बेहतर

सीएम को दी जानकारीः मुख्यमंत्री को प्रोजेक्शन सिस्टम, प्रोजेक्शन डोम, थियेटर सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम, साउंड सिस्टम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पटना तारामंडल का भवन मजबूत और आकर्षक हो. दर्शकों के लिए सुविधाजनक हो, इसको ध्यान में रखते हुए अधुनिकीकरण का कार्य निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराएं. पटना तारामंडल काफी पुराना है, इसके स्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के लिए हर जरूरी कार्य सुनिश्चित कराएं ताकि यह लंबे समय तक सुरक्षित रहे.

बंगाल का तारामंडल अच्छा लगा थाः इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर स्थित ऑडिटोरियम को भी बेहतर बनाने पर ध्यान दें. पटना तारामंडल में पर्याप्त रूप से सौर ऊर्जा उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि दरभंगा में काफी सुंदर और बेहतरीन तारामंडल बन गया है. उसके शुभारंभ के अवसर पर ही पटना के तारामंडल को भी आधुनिक बनाने का निर्देश दिया था. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पहले भी तारामंडल आते रहे हैं. जब हम पश्चिम बंगाल गए थे तो वहां का तारामंडल बहुत अच्छा लगा था, तब हमने यहां पर आकर कहा था कि इसको और इम्प्रूव कीजिए. ये वर्ष 2010-11 की बात है. उसी समय हमने तय किया कि दरभंगा में भी एक तारामंडल बनवाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तारामंडल तैयार, CM नीतीश के द्वारा उद्घाटन की उम्मीद

बिहार में अब दोतारामंडलः दरभंगा तारामंडल बनाने में बहुत समय लगा लेकिन बहुत अच्छा बन गया. पटना तारामंडल के लिए हम शुरू से कह रहे थे कि यहां पर भी इसको दूसरे ढंग से बनाइये. हम अक्सर संबंधित अधिकारियों से पूछते रहते थे कि तारामंडल का काम कैसा चल रहा है. इस बार हमने तय किया कि खुद चलकर देख लें कि काम कैसा चल रहा है. हम देखने आए हैं. अब ठीक से बन रहा है. इसको लेकर अधिकारियों को सुझाव भी दिया है. हमने कहा कि पुरानी जगह को ठीक से जांच कर लीजिए. ऐसा नहीं हो कि आप बना दीजिए और तब बाद में कुछ गड़बड़ी का पता चले. नया तारामंडल बन जाएगा तो नई पीढ़ी के लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा.

'हम पश्चिम बंगाल गए थे तो वहां का तारामंडल बहुत अच्छा लगा था, तब हमने यहां पर आकर कहा था कि इसको और इम्प्रूव कीजिए. ये वर्ष 2010-11 की बात है. उसी समय हमने तय किया कि दरभंगा में भी एक तारामंडल बनवाएंगे'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details