बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन विभाग ने भूकंप सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में किया मॉक ड्रिल - आपदा प्रबंधन विभाग

भूकंप सुरक्षा को लेकर किए जा रहे मॉक ड्रिल के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव पीए राय ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस बार राजधानी की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में इसका अभ्यास किया जा रहा है, इससे लोगों में जागरुकता आएगी.

पटना
पटना

By

Published : Jan 23, 2020, 6:25 PM IST

पटना:राजधानी में भूकंप सुरक्षा को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीम लगातार मॉक ड्रिल कर रही है. पुलिस मुख्यालय में भी भूकंप सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी जितेंद्र कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव पीएन राय भी मौजूद रहे.

मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग का प्रदर्शन
इस मॉक ड्रिल में पुलिस मुख्यालय के चारों ब्लॉक के कर्मचारी शामिल हुए. मॉक ड्रिल का कार्यक्रम ठीक 11:30 बजे शुरू किया गया. एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस मुख्यालय में सायरन बजाकर सभी को बिल्डिंग से अपने सिर का बचाव करते हुए बाहर निकलने को कहा. निर्धारित समय में जो व्यक्ति बाहर नहीं आ पाए उनकी खोजबीन की गई. इस मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग ने अच्छा प्रदर्शन किया.

पेश है रिपोर्ट

लोगों को किया गया जागरूक
भूकंप सुरक्षा को लेकर किए जा रहे मॉक ड्रिल के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव पीए राय ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस बार राजधानी की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में इसका अभ्यास किया जा रहा है, इससे लोगों में जागरुकता आएगी. वहीं,
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल भवन वैसे भूकंपरोधी बिल्डिंग है. फिर भी यहां काम कर रहे कर्मियों के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, इससे लोगों में जागरुकता आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details