पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा में मोबाइल चोरी के आरोप मेंग्रामीणों ने एक शख्स को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा. आरोपी के लोगों ने बाल भी काटे और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस मौके पर पंहुचकर मोबाइल चोर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा बिहटा थाना में लिखित शिकायत दी गई है. पुलिस शिकायत को दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मोबाइल चोरी करते पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर पीटा
चोर की बेरहमी से पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व भगवतीपुर निवासी जवाहर राय का मोबाइल ट्यूबेल पर से चोरी हो गया. खोजबीन के एक दिन बाद पड़ोसी विकास कुमार के द्वारा मोबाइल की चोरी की सूचना मिली थी. जिसके बाद जवाहर राय ने विकास के घर पंहुच अपनी बाइक पर बिठाकर ट्यूबेल पर ले आया. वहां पहले से बैठा उदय कुमार समेत आधा दर्जन अन्य लोगों के पूछताछ करने पर मोबाइल बरामद हो गया. जिसके बाद वे लोग आग बबूला होकर युवक की पिटाई करने लगे. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस मौके पर पंहुचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पटना: लॉकडाउन में बंद पड़े घर से लाखों का सामान ले उड़े चोर
तीन लोगों को जेल भेजा गया
वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि, थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में चोर को ग्रामीणों ने बिजली के पोल में बांधकर पीटा और उसके बाल काट दिए, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने हिरासत में लिया और साथ ही इस मामले में दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों तरफ से आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में चोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है.
मोबाइल चोर को पुलिस ने पकड़ा