पटना: राजधानी पटना में मोबाइल और चेन स्नेचिंग ( Mobile And Chain Snatching In Patna ) की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इस वक्ता राजधानी में कई गिरोह एक्टिव हैं, जो वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पाटलिपुत्र थाना ( Patliputra Police Station ) में पदस्थापित महिला सिपाही का मोबाइल चोरों ने छीन लिया. जिसके बाद महिला सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए दोनों को धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार, मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद गोलंबर की है, यहां पर दो बदमाशों ने एक महिला सिपाही का मोबाइल चलती ऑटो से झपट्टा मारकर भागने लगे. तभी महिला सिपाही अपनी साहस का परिचय देते हुए, चलती ऑटो से कूद कर उन दोनों का पीछा करने लगी और दोनों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट
बता दें कि नेहा कुमारी, जो कि पाटलिपुत्र थाना में पदस्थापित हैं. वह किसी काम से अनिसाबाद गोलंबर तरफ जा रही थी. उसी क्रम में चोरों ने महिला सिपाही नेहा के हाथ से चलती ऑटो में ही मोबाइल झपट्टा मारकर भागने लगे. जिसके बाद नेहा ने अपनी साहस का परिचय देते हुए चलती ऑटो से कूदकर उनका पीछा करने लगी और दोनों शातिर बदमाशों को धर दबोचा. पकड़े गए मो. इरशाद और मो. राजा के कब्जे से दो मोबाइल और बाइक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- 10 लाख के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
नेहा ने बताया कि वह अपनी दोस्त रागिनी के साथ फुलवारीशरीफ स्थित सीआईएसएफ कैंटीन से कुछ सामान खरीद कर लौट रही थी. उसी क्रम में ऑटो से वापस आने के दौरान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद गोलंबर के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अपनी बाइक को ऑटो में सटाकर पीछे की सीट पर बैठे एक युवक और मेरा मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया.