बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंत्योदय एक्सप्रेस के यात्री का मोबाइल झपटकर भागे बदमाश, पीछा किया तो कर दी फायरिंग - mobile snatching in antodya express

सोमवार को मोकामा बरौनी- रेलखंड के औंटा स्टेशन के पास अंत्योदय एक्सप्रेस में बदमाश एक यात्री का मोबाइल छीनकर फरार हो गये. जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

मोकामा में ट्रेन में यात्री से मोबाइल झपटा
मोकामा में ट्रेन में यात्री से मोबाइल झपटा

By

Published : Aug 23, 2021, 10:39 PM IST

पटना: राजधानी से सटे मोकामा- बरौनी रेलखंड के औंटा स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा- तफरी की स्थिति हो गई. जब अंत्योदय एक्सप्रेस में खिड़की के पास बैठकर यात्री फोन पर बात कर रहा था तभी झपट कर बदमाश मोबाइल (Mobile Snatching In Train) ले भागा. नाराज यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. घटना की सूचना के बाद रेल पुलिस (Rail Police) सर्च अभियान में जुट गई.

इसे भी पढ़ें :जमुई: ट्रेन में फंसी बाइक, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा रेल हादसा टाला

जानकारी के मुताबिक मोकामा बरौनी रेलखंड के औंटा स्टेशन के पास उधना से जयनगर जा रहे अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने राहुल यादव नामक के यात्री का मोबाइल झपटकर फरार हो गये. जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दी.

वहीं गोलीबारी के बाद औंटा स्टेशन के पास अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. मोकामा आरपीएफ, हाथीदह रेल पुलिस, मोकामा थाने के आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार बदमाश बेगूसराय जिला के सिमरिया बिंदोली इलाके के रहने वाला अमरजीत निषाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर : शराब माफिया का सेफ जोन बना रेलवे स्टेशन, 3 धंधेबाज गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : मोकामा रेलखंड से 5 शातिर चोर गिरफ्तार, रेल यात्रियों के सामान करते थे गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details