पटना(दानापुर):शहर में मोबाइल छिनतई का मामले दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर दिनदहाड़े ऑटो स्टैण्ड के पास एक महिला से बदमाश ने मोबाइल छीन लिया और भागने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.
ऑटो सवार महिला से छिनतई
बताया जाता है कि दीघा थाने के बाटा निवासी सुदामा देवी ऑटो पर सवार होकर दानापुर जा रही थी. इसी दौरान बीबीगंज मोड़ के पास एक बदमाश सुदामा के हाथ से मोबाइल झपट कर भागने लगा. इस पर सुदामा देवी ने हो-हल्ला किया तो स्थानीय लोगों ने खदेड़कर बदमाश को पकड़ लिया.