पटना: राजधानी पटना के बेऊर जेल (Beur Jail Patna) में विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस की छापेमारी में अनंत सिंह के बैग में से ये मोबाइल मिला है. विधायक अनंत सिंह के दो के बदले नौ सेवादार रखने का भी खुलासा हुआ है. इस मामले में वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: AK 47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में अनंत सिंह की हुई पेशी, व्हील चेयर पर आए नजर
पटना बेऊर जेल में अचानक हुई इस छापेमारी में पटना के डीएम और एसएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इस बार जांच के दौरान मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वार्ड की मदद ली गई. खास बात ये है कि हर बार सुबह में छापेमारी की जाती है, लेकिन इस बार दोपहर में की गई. पुलिस ने पहली बार दिन में बेउर जेल में छापेमारी की है और लगभग तीन से चार घंटों तक छापेमारी की गई. इस दौरान जेल के अंदर कई जेल खंडों की तलाशी ली गई. कई आपत्तिजनक सामान भी मिले.