बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरदार पटेल भवन में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने से अधिकारी परेशान, शिकायत के बाद भी विभाग सुस्त - ADG Headquarters Jitendra Kumar

पुलिस विभाग के लिए बनाया गया सरदार पटेल भवन में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने से अधिकारी परेशान हैं. इस समस्या की शिकायत के बाद भी अब तक बीएसएनएल ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

पटना

By

Published : Sep 6, 2019, 7:11 PM IST

पटना: सरकार ने पुलिस विभाग को अत्याधुनिक बनाने के लिए करोड़ों की लागत से नई बिल्डिंग तो बना दी. लेकिन यहां अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं हैं. अधिकारियों को बीएसएनएल का मोबाइल मिला है. इसमें नेटवर्क नहीं होने से अधिकारियों को बात करने में काफी परेशानी हो रही है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का बयान

पुलिस विभाग के लिए सरदार पटेल भवन का निर्माण सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना थी. इस भवन के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए. यहां सभी अधिकारियों को बीएसएनएल के मोबाइल दी गई है. लेकिन यहां अधिकारियों के मोबाइल फोन में नेटवर्क ही नहीं रहता है. इससे विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है.

नेटवर्क नहीं रहने से कामकाज प्रभावित
सरदार पटेल भवन में अधिकारियों को बीएसएनएल के मोबाइल दिया गया है. इसमें नेटवर्क नहीं होने से बात करने में समस्या होती है. विभाग का सभी काम बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से चल रहा है. इसके साथ ही यहां अन्य किसी भी कंपनी के मोबाइल में नेटवर्क भी नहीं रहता है. इससे विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार

'कोई शिकायत नहीं मिली'
सरदार पटेल भवन में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर अधिकारियों ने कई बार बीएसएनएल से शिकायत भी की है. लेकिन इस शिकायत पर बीएसएनएल ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, इस मामले में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details