पटनाःपटना जंक्शन से एक मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर 4 मार्च से लापता हैं. परिवार वालों का कहना है कि उन्हें अगवा कर लिया गया है और मोबाइल से फोन कर फिरौती की रकम भी मांगी गई है. रुपये नहीं देने पर बेटे से हमेशा के लिए हाथ धो बैठने की धमकी भी उन्हें मिली है. जिसके बाद सोमवार को पटना जंक्शन रेल थाना में मामला दर्ज कराया गया. मैनेजर का नाम सौरभ सुमन है, जो मूल रूप से बांका जिले के अमरपुर थाने के महादेवपुर के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ भागलपुर के तारापुर इलाके में रहते हैं.
ये भी पढे़ंःपटना में PHQ से कुछ दूरी पर अपराधियों ने पुलिस कांस्टेबल को किया किडनैप
मैनेजर मीटिंग अटेंड करने आए थे पटनाः सौरभ भागलपुर में ही नामी मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर हैं. 3 मार्च को वो भागलपुर से पटना के लिए निकले थे. 4 मार्च को मीटिंग अटेंड करके रात में ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पहुंचे. रात में करीब 9:30 बजे उन्होंने स्टेशन से ही अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की. बातचीत 20 मिनट तक हुई और अगली सुबह 5 मार्च को घर पहुंचने की बात कही लेकिन अब तक वो घर नहीं पहुंचे हैं.
फिरौती के रूप में 25 लाख रुपये की मांगः पत्नी से बात करने के बाद से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. वहीं, रंगदारी के रूप में 25 लाख रुपया मांगा गया. रुपये नहीं देने पर शरीर का सारा अंग निकालकर बेच देने की बात कही गई है. फोन पर ये भी कहा गया कि तुम्हारे हाथ में 2 दिन ही है. दाे दिन के बाद कहानी खत्म. इस मैसेज पर मां ने व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि हमको कैसे पता कि मेरा बेटा आपके पास है. हमकाे एक बार मेरे बेटे से बात करवाइए. पैसे का इंतजाम हम कर देंग. फिर सुमन का मोबाइल से भी एक मैसेज गया.
मामले की जांच में जुटी रेल पुलिस:उसके बाद सुमन की तलाश में परिवार भागलपुर से पटना पहुंचा. 6 मार्च काे दिन भर पटना जंक्शन रेल थाना में केस दर्ज कराने के लिए परिवार ने चक्कर लगाए. लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया. बाद में रेल आईजी राजेश त्रिपाठी के कहने पर रेल थाना के थानेदार रंजीत कुमार काे मामला दर्ज किया. इस मामले पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामला 25 लाख रुपयों के लेनदेन का होने की संभावना है.