पटना:राजधानी में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए सोमवार को मोबाइल कमांड पोस्ट की तैनाती की गई. ये पोस्ट एक वैन में बना हुआ है, जिसे एयरपोर्ट के रनवे पर रख गया है. इस मोबाइल कमांड पोस्ट के आ जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ इमरजेंसी के हालात पर नियंत्रण में सहायता मिलेगी.
मोबाइल कमांड पोस्ट की तैनाती
इस पोस्ट में फायर स्टेशन के साथ साथ कई अत्याधुनिक उपकरण लगे है, जिसके जरिये सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इसमें नाईट विजन के साथ-साथ नई तकनीक के कैमरे भी लगे है. साथ ही इस वैन में जगह भी बनाये गए है, जिसमे सुरक्षा कर्मी और अधिकारी बैठकर आपात स्थिति में काम भी कर सकते है.
32 एयरपोर्ट पर इसे रखा है
इसे रनवे पर ही रखा गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी इण्डिया ने 32 एयरपोर्ट पर इसे रखा है इसकी कीमत 44 लाख बताया गया है.