पटना:बिहार में महिलाओं की सुरक्षा (Safety of Women) के मद्देनजर ऑन स्पॉट मदद पहुंचाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) तैयार किया जा रहा है. जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस मोबाइल ऐपको डाउनलोड करने के बाद इसमें एक पैनिक बटन रहेगा जिसे दबाते ही पुलिस ऑन स्पॉट पहुंचकर महिलाओं की मदद में जुट जाएगी.
ये भी पढ़ेंःमहिला आरक्षण के चलते पुरुष अभ्यर्थियों को नहीं मिल रही है नौकरी, बोले- फैसला कीजिए सरकार
दरअसल, अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में भी महिला सुरक्षा के लिए जल्द ही एक पैनिक बटन वाला मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया जाएगा. ये मोबाइल एप्लीकेशन महिला विकास निगम और बिहार पुलिस की मदद से तैयार किया जा रहा है. जिससे महिलाएं नौकरी और पढ़ाई के लिए बाहर निकले तो उन्हें असुरक्षित महसूस ना होना पड़े.
इस ऐप के जरिए पुलिस विभाग की ओर से मुसीबत में फंसी महिलाओं को आसानी से पुलिस की सहायता पहुंचाई जा सकेगी. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई महिला कहीं पर भी खुद को असुरक्षित महसूस करती है तो वह तुरंत अपने मोबाइल एप के पैनिक बटन को दबाए. पुलिस मुख्यालय सहित महिला सुरक्षा एप के कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएंगी. जिसकी मदद से स्थानीय पुलिस को ऑन स्पॉट भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:भागलपुर: वार्ड की समस्या सुनने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, जनप्रतिनिधि तुरंत करेंगे समाधान
इस मोबाइल ऐप में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दोस्त, सगे संबंधियों के पास भी लोकेशन और सूचना शेयर होगा. ताकि उन्हें भी उस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके. महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह बिहार विकास निगम और बिहार पुलिस की अहम कदम होगा.
बता दें कि देश के कई राज्यों में ऐसे ऐप कार्य कर रहे हैं. जो घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं और स्कूल कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.