बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूटे - police investigated

पटना के हाथीदह थाना इलाके के राजेंद्र सेतु के पास अज्ञात बदमाशों ने घर लौट रहे युवक की बाइक और मोबाइल छिन लिया.

हाथीदह थाना
हाथीदह थाना

By

Published : Dec 21, 2020, 3:42 PM IST

पटनाः जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र के राजेंद्र सेतु पुल के पास से अज्ञात बदमाशों के द्वारा युवक से बाइक और मोबाइल फोन लूट लेने का मामला सामने आया है. जिसके बाद हाथीदह थाने की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है.

बाइक और मोबाइल की लूट

जानकारी के अनुसार, मरांची गांव निवासी रौशन कुमार किसी कार्य से बेगूसराय गए थे. शाम को वह घर लौट रहे थे. इसी बीच दो अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा कर राजेंद्र सेतु पुल के पास धक्का मार कर गिरा दिया. इस दौरान उसे मारपीट की और बाइक व मोबाइल फोन लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित रौशन किसी तरह हाथीदह थाने पहुंचे और आपबीती थानाध्यक्ष को सुनाई. जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई.

मुकदमा हुआ दर्ज

वहीं इस संबंध में हाथीदह थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details