पटना:राजधानी के रूपसपुर थानाक्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह में भीड़ ने एक व्यक्ति को मार दिया. जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.
पटना में हिंसक भीड़ ने ली एक और जान, बच्चा चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला - mob lynching
मॉब लिंचिंग के शिकार मृतक व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है.वहीं, घायल दोनों व्यक्तियों की पहचान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पटना में काम करने वाले मजदूर सुभाष और चंदन के रूप में की गई है. सुभाष छपरा का रहने वाला बताया जाता है. जबकि चंदन गर्दनीबाग का रहने वाला है.
पटना से सटे रूपसपुर थानाक्षेत्र के चुल्हाईचक इलाके में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला देखने को मिला. बच्चा चोरी के शक में उसे इतना पीटा गया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है मामला ?
चुल्हाईचक इलाके में किसी ने बच्चा चोर की अफवाह फैला दिया. अफवाह फैलने के बाद चुल्हाईचक मुसहरी से सैकड़ो लोग हाथों में लाठी और डंडे के साथ निकले. शक के आधार पर एक व्यक्ति को मारना शुरु कर दिया. लोगों के शक की सुई जब अन्य दो लोगों पर हुई तो उन्हे भी मारना शुरु कर दिया. जिसमे वो दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए.