बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूरत में बिहार के युवकों की मॉब लिंचिंग, एक की मौत - mob lynching of bihari in surat

सूरत के पांडेसरा इलाके में चोर समझ कर बिहार के कुछ युवकों की पिटाई कर दी गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है.

patna
patna

By

Published : Jun 3, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:32 PM IST

गुजरात/पटना: सूरत के पांडेसरा इलाके में भीड़ ने बिहार के कुछ युवकों की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में एक युवक की मौत हो गई है, जिसका नाम संगम बताया जा रहा है. वारदात के समय के वीडियो में उसने सतीश पटेल नाम के एक शख्स पर उसे मारने का आरोप लगाया है.

क्या है मामला
संगम के एक दोस्त ने बताया कि वे सभी अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे. इस दौरान वे रास्ता भटक गए और दूसरी तरफ चले गए. जब वे भैरवनगर पहुंचे तो सतीश पटेल और उनके साथी चोर समझ उन्हें मारने आए. तभी भीड़ में से किसी ने संगम के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. आनन-फानन में लोगों की मदद से संगम को शमीयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके दोस्त सुजीत का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया.

वायरल वीडियो

कांग्रेस पार्षद से पूछताछ
इस घटना के बारे में कपड़ा व्यापारी सुजीत सिंह ने पांडेसरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. वीडियो में कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे सतीश पटेल ने पीटा है. इसके बाद पुलिस ने वड़ोदरा के कांग्रेस पार्षद को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हत्या के मामले में नगर सेवक सतीश पटेल से भी पूछताछ की है. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details