पटना:हाल ही में आरजेडी छोड़ने वाले पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने जदयू का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी पिछड़ों और गरीबों की पार्टी नहीं है. टिकट बांटने में भी नीतीश कुमार ने जहां 17 में 6 सीट पिछड़ों को दी है. वहीं, आरजेडी ने मात्र एक टिकट पिछड़ों के खाते में डाली है.
RJD से बागी हुए मंगनी लाल मंडल और राम बदन राय JDU में शामिल, बोले- 2020 में CM होंगे नीतीश - latest news
आरजेडी के बागी नेता मंगनी लाल मंडल और राम वदन राय आज जदयू में शामिल हो गए. पार्टी की सदस्यता लेते ही दोनों ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा.
मंगनी लाल मंडल ने कहा आरजेडी में बलात्कार के दोषी के परिजनों को टिकट दिया है. मिथिलांचल में नीतीश कुमार की हवा बह रही है. जदयू का दामन थामने वाले आरजेडी के वरिष्ठ नेता राम वदन राय भी हैं. राम बदन राय ने कहा कि 2019 नहीं 2020 में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
बागी हो रहे नेता
आरजेडी से जदयू में नेताओं के शामिल होने का तांता लगा हुआ है. झंझारपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने हाल ही में आरजेडी को छोड़ दिया था. उन्होंने आज नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू का दामन थाम लिया और कहा पिछड़ों और गरीबों की असली पार्टी राजद नहीं जदयू है. नीतीश कुमार ने सामाजिक संतुलन बनाकर टिकट बंटवारा किया है. पूर्व विधान पार्षद राम बदन राय ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि 2020 में नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे हैं.