बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC Sunil Singh निमंत्रण विवाद में प्रशासन की सफाई- 'हुई थी लिपिकीय त्रुटि, फिर भेजा गया माननीय को कार्ड'

एमएलसी सुनील सिंह को दोबारा निमंत्रण भेजा गया. पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि आमंत्रण पत्र में जो गलती हुई थी उसे ठीक कर लिया गया है और फिर से उन्हें निमंत्रण भेजा गया है. यह महज लिपिकीय त्रुटि थी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि
पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि

By

Published : Aug 13, 2023, 4:33 PM IST

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि का बयान

पटना:लालू प्रसाद के करीबी कहे जाने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह को 15 अगस्त के समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था. सुनील कुमार को दिए गए निमंत्रण में माननीय नहीं लिखे जाने और विरोधी दल का नेता बताने के कारण सुनील कुमार सिंह ने सीधे तौर पर सीए नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. इसके साथ ही जमकर सरकार के साथ प्रमंडलीय आयुक्त पर बरसे थे. अब इस मामले पर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने सफाई दी है और कहा है कि त्रुटि को तत्काल ठीक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics : लालू के करीबी एमएलसी सुनील सिंह का मूड ऑफ, नीतीश पर निकाली भड़ास, जानें मामला

कमिश्नर से गलती सुधारकर फिर भेजा आमंत्रण : प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि मुझे मीडिया से ही जानकारी मिली थी कि इस तरह की त्रुटि हुई है. इसके बाद तत्काल जिलाधिकारी से बात कर सुधार करवाया गया. किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था, जो भी आगंतुक समारोह में शामिल हो रहे हैं. वह हमारे लिए माननीय हैं, आदरणीय है. ये लोग समारोह में हिस्सा लेंगे तो समारोह का शोभा बढ़ेगी. इसी उद्देश्य से हमलोग तैयारी भी करते हैं. स्वतंत्रा दिवस के मौके पर समारोह में शामिल होने वाले तमाम माननीय के साथ-साथ आम लोग भी हमारे लिए सम्मानित होते हैं.

"निमंत्रण में जो त्रुटि हुई है वो लिपिकीय त्रुटि पाई गई है. वहीं गलती को शुद्ध करके दोबारा निमंत्रण भिजवा दिया गया है. पूर्व में भी ऐसी गलतियां हुई है तो उसे शुद्ध करके भिजवा दिया गया है. इसलिए इसमें ऐसी कोई बात नहीं है". -कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना

सीधे नीतीश कुमार पर साधा था निशान : बता दें कि लालू के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने आमंत्रण पत्र में माननीय छूट जाने और विरोधी दल का नेता लिखे जाने के कारण अपनी नाराजगी जताई थी. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया था. इसमें उन्होंने साफ तौर पर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था और लिखा था कि कतिपय कारणों से मुख्यमंत्री की भृकुटि मुझ पर तनी रहती है. अतः प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने आका को खुश करने के लिए ऐसा काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details