पटना: बजट सत्र के छठे दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला. वित्त रहित शिक्षकों को एकमुश्त अनुदान दिए जाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने विधान परिषद के सामने धरना दिया.
सफल नहीं हुए सभापति महोदय
पटना: बजट सत्र के छठे दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला. वित्त रहित शिक्षकों को एकमुश्त अनुदान दिए जाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने विधान परिषद के सामने धरना दिया.
सफल नहीं हुए सभापति महोदय
विधान परिषद के शिक्षक प्रतिनिधि और अन्य सदस्यों ने मिलकर नारेबाजी की. वहीं सभापति ने धरना दे रहे सभी दल के सदस्यों को मनाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद सदस्य अपनी मांग पर डटे रहे.
मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी
धरना दे रहे एमएलसी का कहना था कि पहले भी कई बार बैठक हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद कुछ निष्कर्ष नहीं निकला. यहां तक की सभापति की अध्यक्षता में भी पहले बैठक हुई थी, लेकिन उसके बावजूद सरकार ने अनुदान का भुगतान नहीं किया. एमएलसी ने कहा कि सरकार जब तक मांगों का पूरा नहीं करेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा.