बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिवास्वप्न पर रख लो काबू, सीएम-पीएम के सपने मत पालो, अच्छे ज्योतिष से दिखवा लो' - नीरज का तेजस्वी यादव पर हमला

अरुणाचल की घटना के बाद जेडीयू और बीजेपी में आई तल्खी के बीच और आरजेडी नेता के ऑफर पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोला है. नीरज कुमार ने कविता के माध्यम से आरजेडी पर हमला किया है और तेजस्वी को दिवास्वप्न ना देखने की सलाह दी है.

niraj kumar on rjd
niraj kumar on rjd

By

Published : Dec 30, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 3:33 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने अनोखे अंदाज में आरजेडी पर हमला किया है. नयी सरकार बनने से पहले से आरजेडी की तरफ से ऑफर मिलने की बातें सामने आती रहीं. लेकिन अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद तो कहा जा रहा कि आरजेडी लगातार ऑफर पर ऑफर दे रही है. इस पर नीरज कुमार ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है.

नीरज कुमार की कविता
प्रकट भये मचिया के दूत, चढ़ा जैसे सत्ता का भूत, चौधरी, श्याम आगे आगे, ऑफर बांटे भागे भागे.
सीएम देकर पीएम ले लो, जनता की उम्मीदों से खेलो, मगर जिस दागी को त्यागी जनता
आखिर वो सीएम कैसे बनता, तुम सत्ता लोलुप ठहरे बाबू, दिवास्वप्न पर रख लो काबू
सीएम ,पीएम के सपने मत पालो, अच्छे ज्योतिष से दिखवा लो.

कविता के जरिये आरजेडी पर हमला

'ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखा लें तेजस्वी'
नीरज ने कहा कि दागी तेजस्वी यादव को जनता लगातार दुत्कार रही है. पर ये हैं कि पीएम बनने का ऑफर बांट खुद को सीएम बनाने की मिन्नत कर रहे हैं. जो कि मुंगेरीलाल के हसीन ख्वाब से अधिक कुछ भी नहीं है. कविता के जरिये नीरज तेजस्वी को दागी और सत्ता लोलुप बता रहे हैं. साथ ही अच्छे ज्योतिष से कुंडली दिखाने की सलाह भी दे रहे हैं.

महागठबंधन नेताओं की ओर से लगातार नीतीश कुमार को ऑफर के साथ बीजेपी का डर भी दिखाया जा रहा है. अरुणाचल की घटना से जदयू के नेता भी नाराज और आक्रोशित हैं. लेकिन बिहार में अरुणाचल की घटना का असर पड़ने से पूरी तरह इंकार कर रहे हैं और इसलिए आरजेडी को करारा जवाब दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details