पटना:बिहार विधानमंडल में विपक्ष ने शराबबंदी कानून (Prohibition Law In Bihar) के नियमों में संशोधन के मुद्दे को उठाया. इसको लेकर जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार (MLC Neeraj Kumar Attacked Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से विपक्ष को पेट मे दर्द हो रहा है. विपक्ष अभी भी शराब तस्करों के पक्ष में पूरी तरह दिख रहा है. शराबबंदी को लेकर जो भी कानून बना है और जो भी संशोधन हो रहा है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. शराबबंदी है, वह लागू रहेगी. उसे कड़ाई से लागू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
नीरज कुमार का बयान:वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी के बयान (Tejashwi Yadav Over Employment Issue) पर भी नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को रोजगार पर बोलने का हक नहीं है. जिस तरह से उनके पिताजी ने रोजगार देकर लोगों से जमीन लिखवा ली थी, वो दुनिया जानती है. आज वो लोग रोजगार की बात करते हैं. सरकार का जो रोजगार देने का वादा है, उस पर काम हो रहा है.
पढ़ें- विधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार
"रोजगार के सवाल पर अपने पैतृक गांव को मापदंड मान लीजिए. हमलोग किसी की जमीन अपने नाम नहीं लिखवाए हैं. तेजस्वी यादव, जब आप रोजगार की बात करते हैं तो ये भी जान लीजिए आपके माता-पिता ने गरीब मासूम लोगों से एक कट्ठा, दो कट्ठा जमीन लिखवा लिया था. उसका दस्तावेजी प्रमाण मेरे पास है. आज फुलवरिया जो उनका पैतृक गांव है, वहां जाकर पता करें रोजगार कौन दे रहा है. विकास कौन कर रहा है. आज उनको रोजगार की याद आ रही है. जो बात राजद के लोग करते हैं, वो अनर्गल बयानबाजी है. जनता भी देख रही है."- नीरज कुमार, जदयू एमएलसी
बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Raised Questions On MGNREGA) ने आज पहला सवाल पूछा. बेरोजगारी के सवाल पर सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि मनरेगा के तहत बिहार में लोगों को जो काम मिलना चाहिए, वह मिल नहीं रहा है. सरकार जो जवाब दे रही है, उसके आंकड़े में भी गड़बड़ी है. इस पर जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा यदि अधिकारियों ने गलत आंकड़े दिए हैं तो 1 सप्ताह में हम जांच कर कार्रवाई करेंगे. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष (Tejashwi Yadav first question in Bihar Assembly) ने कहा कि इस प्रश्न को स्थगित कर दिया जाए.