बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, महामारी के कारण MLC चुनाव स्थगित - चुनाव आयोग

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य में होने वाले 24 सीटों पर एमएलसी और एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

पटना
पटना

By

Published : May 8, 2021, 11:00 PM IST

पटना:कोरोना के चलते राज्य में होने वाले 24 सीटों पर एमएलसी और एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है. चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि 24 विधान पार्षद के निर्वाचन में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वोट डाले जाते हैं. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण पंचायत प्रतिनिधियों का भी चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-टीकाकरण अभियान पर ग्रहण! पटना के 44 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुए बंद

एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव
वहीं, मुंगेर की तारापुर सीट से विधायक मेवालाल चौधरी का निधन 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है. इस सीट पर भी उपचुनाव फिलहाल टाल दिया गया है. सभी 24 सीटों पर सदस्यता की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है. मुंगेर की तारापुर सीट पर मेवालाल चौधरी के निधन के बाद उपचुनाव होना है.

24 सीटों पर एमएलसी चुनाव स्थगित
गौरतलब है कि 15 जून तक पंचायत चुनाव संपन्न होने की तिथि निर्धारित थी. लेकिन, कोरोना महामारी को देखते हुए पंचायत चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव को 6 माह बढ़ाने के लिए अधिनियम भी लाया जा रहा है. वहीं, एमएलसी और एमएलए के चुनाव को अधिकतम 6 माह के भीतर निर्वाचन आयोग को कराने का नियम है.

ये भी पढ़ें-बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !

पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चुने गए विधान परिषद सदस्य जिनका इनका कार्यकाल 16 जुलाई 2021 को समाप्त हो जाएगा.

  • राधाचरण साह - भोजपुर
  • मनोरमा देवी - गया, जहानाबाद, अरवल
  • रीना देवी - नालंदा
  • संतोष कुमार सिंह - रोहतास और कैमूर
  • सलमान रागीब - नवादा
  • राजन कुमार सिंह - औरंगाबाद
  • सच्चिदानंद राय - सारण
  • टूना जी पांडे - सिवान
  • राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता - पूर्वी चंपारण
  • दिनेश प्रसाद सिंह - मुजफ्फरपुर
  • सुबोध कुमार - वैशाली
  • हरीनारायण चौधरी - समस्तीपुर
  • राजेश राम - पश्चिम चंपारण
  • दिलीप कुमार जयसवाल - पूर्णिया, अररिया और किशनगंज
  • संजय प्रसाद - मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा
  • अशोक कुमार अग्रवाल - कटिहार
  • नूतन सिंह - सहरसा, मधेपुरा और सुपौल
  • सुमन कुमार - मधुबनी
  • आदित्य नारायण पांडे - गोपालगंज
  • रजनीश कुमार - बेगूसराय और खगड़िया

ये सीटें पहले से हैं खाली

  • पटना
  • दरभंगा
  • सीतामढ़ी - शिवहर
  • भागलपुर - बांका

ABOUT THE AUTHOR

...view details