पटना:बिहार चुनाव परिणाम के बाद अब 8 विधान परिषद सदस्यों के नतीजे की घड़ी आ चुकी है. आज मतगणना की जाएगी. इसमें पटना के स्नातक और शिक्षक दरभंगा के स्नातक और शिक्षक, तिरहुत के स्नातक और शिक्षक कोसी के स्नातक और सारण के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र है.
बैलेट पेपर से मतदान
इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 104 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 4 स्नातक और 4 शिक्षक क्षेत्र के उम्मीदवार हैं. यहां 22 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इन निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान बैलेट पेपर से किया जाता है. बैलट पेपर के कारण मतगणना 24 घंटे तक भी हो सकती है.
चुनावी मैदान में 59 अभ्यर्थी
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 14 नवंबर तक मतगणना समाप्त कर दी जाएगी. चार स्नातक क्षेत्र में 59 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है. जिनमें एक महिला उम्मीदवार हैं. 4 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 45 अभ्यर्थी मैदान में है. इसमें तीन महिलाएं हैं.
पटना शिक्षक क्षेत्र से सदस्य
वर्तमान में पटना स्नातक से जेडीयू के नीरज कुमार और पटना शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के नवल किशोर यादव सदस्य थे. दरभंगा स्नातक से जेडीयू के दिलीप चौधरी और शिक्षक क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सदस्य थे. तिरहुत स्नातक से देवेश चंद्र ठाकुर, कोसी स्नातक से संजीव कुमार सिंह और सारण शिक्षक क्षेत्र से केदार पांडेय सदस्य थे.