पटना:बीजेपी ने विभिन्न राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने दिलीप जायसवाल को सिक्किम का नया प्रभारी बनाया है. दिलीप जायसवाल बीजेपी पार्टी के संगठन में लंबे समय से काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि दिलीप जायसवाल का बिहार के सीमांचल इलाके में पकड़ मजबूत है. बीते दिनों हुए सीमांचल में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब पार्टी ने इनके वफादारी के लिए नई जिम्मेवारी सौंपी है.
पढ़ें- झारखंड के प्रभारी बने श्रवण कुमार बोले- 'झारखंड में कमजोर है JDU, शून्य से शुरू करना पड़ेगा'
मंगल पांडे को बंगाल का जिम्मा:महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है. पश्चिम बंगाल का जिम्मा प्रभारी बनाकर मंगल पांडेय (Mangal Pandey became in-charge of West Bengal) को सौंपा गया है. अमित मालवीय पहले की तरह राज्य के सह प्रभारी बने रहेंगे और उनके साथ ही आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है. संबित पात्रा को नार्थ ईस्ट प्रदेश का संयोजक और रितुराज सिन्हा को सह संयोजक बनाया गया है.