पटना:विधानसभा की 7 सीटों के लिए आरजेडी ने जिन तीन नामों की घोषणा की है, उसकी हर तरफ चर्चा है. खासकर मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक (MLC Candidate Munni Rajak Thanks To RJD Leadership) की, जो नालंदा के बख्तियारपुर की रहने वाली हैं और रजक समुदाय से आती हैं. वो महिला राजद प्रकोष्ठ की महासचिव हैं. नामों की घोषणा के बाद तेजप्रताप यादव ने उन्हें अपने अवास पर भगवत गीता भेंट की और खुद अपनी गाड़ी से उन्हें घर तक छोड़ने गए. इस सम्मान को पाकर मुन्नी देवी काफी खुश नजर आईं और उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती का अभार प्रकट किया. बोलते-बोलते मुन्नी भावुक हो गईं.
ये भी पढ़ेंःबिहार विधान परिषद चुनाव: प्रत्याशी घोषणा के बाद बोले जगदानंद- 'A टू Z की बात करती है आरजेडी'
ए टू जेड समीकरण साधने की कोशिशःदरअसल, आरजेडी ने विधान परिषद के लिए आज जिन 3 नामों की घोषणा की, उनमें एक अल्पसंख्यक युवा कारी शोएब हैं, दूसरा दलित महिला मुन्नी देवी और एक ब्राह्मण अशोक पांडे हैं. इस फैसले से आरजेडी ने ए टू जेड समीकरण को साधने की कोशिश की है. वहीं, मुन्नी देवी को विधान परिषद भेजने के फैसले के बाद तेज प्रताप यादव उन्हें अपने पूजा घर में ले गए और मुन्नी देवी को भगवत गीता उपहार में दिया. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने मुन्नी देवी को इसी से राजनीति सीखने को कहा. उन्होंने मुन्नी देवी को बताया कि पूरी राजनीति इस भगवत गीता में समाई है. जो कृष्ण के साथ होता है, वह जीतता है और जो दुर्योधन के साथ होता है उसकी हार होती है.