पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. टिकट न मिलने से कई राजनीतिक दिग्गज नाराज दिख रहे हैं. कटिहार से बीजेपी के एमएलसी अशोक अग्रवाल ने पार्टी में बगावत कर नामांकन का पर्चा भर दिया था. पार्टी में मान-मनौवल के बाद वो पीछे हट गए.
सीएम से बात कर माने कटिहार से बीजेपी बागी अशोक अग्रवाल,वापस लेंगे नामांकन - Katihar
कटिहार से बीजेपी के एमएलसी अशोक अग्रवाल ने पार्टी में बगावत कर नामांकन का पर्चा भर दिया था. पार्टी में मान-मनौवल के बाद वो पीछे हट गए
एनडीए में कटिहार सीट जदयू के खाते में जाने से एमएलसी अशोक अग्रवाल नाराज हो गए थे. उन्होंने निर्दलीय इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था. गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मनाने के लिए अशोक अग्रवाल के आवास पर भेद भी किया था. इसके बाद भी वो अपने फैसले पर अडिग रहें.
सीएम को करना पड़ा हस्तक्षेप
इस सीट पर एनडीए का समीकरण बिगड़ते देख सीएम नीतीश कुमार को हस्तक्षेप कर पड़ा. सीएम आवास पर गुरुवार को नीतीश कुमार और अशोक अग्रवाल के बीच घंटों बातचीत हुई. उसके बाद अशोक अग्रवाल ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया.