पटना: सोमवार से बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो गया. शोक प्रस्ताव (Condolence Motion In Bihar Assembly) पढ़ने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. लेकिन इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) शोक प्रस्ताव जब पढ़ रहे थे उस समय श्रद्धांजलि देने में दिवंगत की जगह 'दिगवंत' उच्चारण कर रहे थे. हालांकि बिहार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के उच्चारण पर कहा कि गलती हो गई होगी. उन्होंने जान बूझकर गलती नहीं की है.
यह भी पढ़ें-ये हैं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष- सदन के सभी दिवंगत को बता दिए 'दिगवंत'
'कभी-कभी पढ़ने लिखने में गलती हो जाती है, आदमी ही हैं. उनकी भावना वही थी जितने भी दिवंगत हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई उनको श्रद्धांजलि दी जाए. उच्चारण में गलती हुई है लेकिन मंशा सही थी.'- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक