बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इन विधायकों ने राजनीति में खींची लंबी लकीर, युवाओं को राजनीति के गुर सीखने की जरूरत - Nandkishore Yadav

बिहार विधानसभा में दर्जन भर ऐसे विधायक हैं. जिन्होंने राजनीति में लंबी लकीर खींची. एक बार वह राजनीति के सफर पर चल पड़े और उनका कारवां अब तक नहीं रुका.

जीत का सिलसिला
जीत का सिलसिला

By

Published : Sep 20, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 11:06 AM IST

पटना : बिहार में कई विधायक 70 की उम्र पार कर चुके हैं. शरीर साथ नहीं दे रहा लेकिन जनता के बीच रहने का जज्बा बरकरार है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने चुनाव जीतने में रिकॉर्ड कायम किया है. सदानंद सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में इनकी पहचान सीनियर लीडर के रूप में है. सदानंद सिंह का विधायक जीवन सबसे लंबा है. 8 बार वह चुनाव जीत चुके हैं.

'नहीं लड़ेंगे चुनाव, युवाओं को मिले मौका'
1985 में आलाकमान ने सदानंद सिंह का टिकट काट दिया लेकिन सदानंद सिंह कालूराम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे. सदानंद सिंह 1985 तक लगातार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. तीन बार चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. सदानंद सिंह कहते हैं कि 15 दिनों के अंतराल में क्षेत्र जाते हैं और 1 सप्ताह तक जनता के बीच संवाद स्थापित करते हैं. 70 की उम्र पार कर चुके सदानंद सिंह इस बार नहीं चुनाव नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव लड़ा तो जीत पक्की है लेकिन शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं जनता के साथ न्याय कर सकूं. अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए.

जीत, लगातार बार-बार

7 बार से जीत रहे चुनाव
जदयू नेता और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. पिछले 30 साल से विधायक हैं. बिजेंद्र यादव 1990 से लगातार सुपौल विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं. बिजेंद्र यादव लगातार 7 बार चुनाव जीते हैं और 74 साल की उम्र भी चुनाव के मैदान में डटे रहना चाहते हैं. बिजेंद्र यादव का कहना है कि यदि मैं ठीक हूं और जब तक ईश्वर की मर्जी होगी. मैं राजनीति में रहूंगा. बिजेंद्र यादव क्षेत्र में रहने के साथ-साथ विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देते हैं. ऊर्जा मंत्री का कहना है कि मेरे कार्यकाल में सुपौल अनुमंडल से जिला बना. लोकसभा क्षेत्र बना और एक के बाद एक विकास की कई इबारतें लिखी गई.

आठवीं बार भी जीतने की तैयारी
लगातार चुनाव जीतने वाले नेताओं में बीजेपी के कई दिग्गज भी शामिल हैं. बीजेपी नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार जनता के चहेते नेता हैं. प्रेम कुमार भी पिछले 7 बार से गया से चुनाव जीत रहे हैं और आठवीं बार जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. प्रेम कुमार का कहना है कि मैं जनता के लिए सर्व सुलभ हूं और विकास कार्य मेरी प्राथमिकता है. मैं महीने में 15 दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने की कोशिश करता हूं. प्रेम कुमार 1990 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.

1995 से जीत का सिलसिला बरकरार
बीजेपी नेता और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 1995 से जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. नंदकिशोर यादव पटना पश्चिम के विधायक हैं और यह लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार भी भाग्य आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. नंदकिशोर यादव का कहना है कि हर महीने 15 से 20 दिन मैं अपने क्षेत्र में जाता हूं और हर रोज आम लोगों से मुलाकात करता हूं. विकास कार्य मेरी प्राथमिकता में शामिल है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details