पटना (मसौढ़ी):पटना (Patna) जिले के पुनपुन प्रखंड (Punpun Block) के तकरीबन तीन पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जहां के बाटाईदार किसानों को अबतक फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है. जिससे बटाईदार किसान (Farmer) नाराज हैं. शुक्रवार को इलाके के बटाईदार किसानों ने फसल क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में विधायक गोपाल रविदास (MLA Gopal Ravidas ) भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:बोले कृषि मंत्री- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को जल्द मिलेगी आर्थिक सहायता
बटाईदार किसानों के साथ फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपाल रविदास भी फसल क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. विधायक ने पूरे शहर में जुलूस निकालते हुए अंचल कार्यालय पर पहुंचकर घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.