बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार, दोहरा चरित्र अपनाती है बीजेपी: सुधाकर सिंह - rjd

बिहार में अपराध अब सरकार के लिए सिर दर्द बन गया है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सराकर को घेरने की कोशिश कर रहा है. वहीं, अब बीजेपी के विधायक भी सरकार को अपराध पर यूपी जैसा फार्मूला अपनाने की नसीहत दे रहे हैं.

विधायक सुधाकर सिंह
विधायक सुधाकर सिंह

By

Published : Mar 4, 2021, 2:54 PM IST

पटनाःबिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी लगातार सरकार पर लगातर हमलावर है. विधानसभा बजट सत्र के दौरान भी अपराध को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है. आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और सरकार उन पर लगाम लगाने की बजाय अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और सरकार उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है, इससे साफ हो गया है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.

'बिहार में शराबबंदी है. लेकिन शराब माफिया लगातार कारोबार कर रहे हैं. सरकार उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. इससे साफ जाहिर है कि सरकार के संरक्षण में ही वह लोग फल फूल रहे हैं'- सुधाकर सिंह, आरजेडी, विधायक

देखें रिपोर्ट

'यूपी में भी अपराधी बेलगाम हैं'
वहीं, बीजेपी विधायक के यूपी के तर्ज पर एनकाउंटर करने की बात को लेकर राजद विधायक ने कहा कि बीजेपी हमेशा दोहरा चरित्र अपनाती है. सत्ता में रहती है तो कुछ और करती है और विपक्ष में रहती है तो कुछ और. यूपी में सबको पता है कि वहां हमारी बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है .लगातार वहां पर बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है. इससे साफ जाहिर है कि यूपी में भी अपराधी बेलगाम हैं.

'सिर्फ शराब माफियाओं को ही पकड़ने में लगी रहती है पुलिस'
राजद विधायक ने कहा कि अपराध को रोकने में सरकार बिल्कुल फेल है. सरकारी महकमा पुलिस पदाधिकारी सिर्फ शराब माफियाओं को पकड़ने में लगे हुए हैं. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी और कुछ भी नहीं कर रहे हैं. वजह यही है कि अपराधी अन्य घटनाओं में अब संलिप्त होते जा रहे हैं. लेकिन सरकार उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details