पटना: कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, इससे गरीब, मजदूर वर्ग, जरूरतमंदों और फुटपाथ पर बसर करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी कारण से बिक्रम नगर बाजार में कांग्रेस के युवा विधायक सिद्धार्थ सिंह की ओर से राशन और फूड पैकेट का वितरण किया गया.
जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए लाया गया फूड पैकेट विधायक सिद्धार्थ सिंह की ओर से राशन बांटने के दौरान प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष गुडू सिंह सहित कई कार्यकताओं ने राशन वितरण में बढ़-चढ़कर सहयोग किया. वहीं, गुडू सिंह ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद से ही विधायक विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी दिन लगभग 300 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिक्रम नगर पंचायत इलाके में 600 जरूरतमंदों के बीच 10 किलो आटा और चावल का वितरण किया गया.
लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण करते कांग्रेस विधायक गरीबों के बीच फूड पैकेट का वितरण
बिक्रम बाजार निवासियों ने बताया कि इस विकट परिस्थिति में विधायक ने हम गरीबों के बीच राशन का वितरण किया है. हम सभी गरीब लोग उनके आभारी रहेंगे. विधायक के इस सेवा भाव के बदले उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं. वहीं, लोगों ने विधायक से पीडीए दुकान से घटिया राशन मिलने की भी शिकायत की.
सिद्धार्थ किचेन का शुभारंभ
इस मौके पर विधायक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण परेशान गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की और कहा कि इस महामारी से लम्बी लड़ाई लड़नी है. इसलिए अफवाह में न पड़े. राशन वितरण के दौरान विधायक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि गरीब लोगों के लिए बिक्रम नगर बाजार में सिद्धार्थ किचेन का सोमवार से शुभारंभ किया गया है. जिसमें हरेक दिन लगभग 600 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा.