जमुईः भारत में कोरोना महामारी ने काफी तबाही मचा रखी है. दो साल में लाखों लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. कोरोना महामारीकी दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई वो असहनीय है. अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोग चिंतित है. इस बीच जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए अपनी चिंता जताई है.
विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा- 'हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भारतवासियों को कोरोना महामारी की तीसरी लहर न देखना पड़े'. उन्होंने मीडिया के जरिए यह भी संदेश दिया है कि हमें विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने जमुई में 100 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड संचालन का प्रस्ताव रखा है.
श्रेयसी सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सदर अस्पताल जमुई में पीडियाट्रिक वार्ड के संचालन से जमुई विधानसभा सहित संपूर्ण जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा.
'कोरोना महामारी की दूसरी लहर की बिगड़ती स्थिति हम सबने देखी है और डटकर सामना भी किया. लेकिन महामारी की चपेट में कई लोग जिंदगी की जंग हार गए. उनके प्रति हम शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमे आने वाली मुसीबतों के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा. डॉक्टरों और शोधकर्ताओं का भी कहना है कि भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है. जो बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकता है'- श्रेयसी सिंह, विधायक, जमुई
सदर अस्पताल में निरीक्षण करती विधायक श्रेयसी सिंह डीएम ने जताई सहमति
श्रेयसी सिंह ने मंत्री स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार को पत्र के माध्यम से जमुई में 100 पीडियाट्रिक वार्ड संचालन के लिए प्रस्ताव रखा है. साथ ही जिलाधिकारी से भी बात की. इसमें बच्चे सहित उनके अभिभावकों को भी ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात रखी गई. इस संदर्भ में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पीडियाट्रिक वार्ड की अनिवार्यता स्वीकार करते हुए जल्द ही सदर अस्पताल जमुई में पीडियाट्रिक वार्ड का संचालन की सहमति जताई.
ये भी पढ़ेंःबेतिया: कोरोना संक्रमण से 25 शिक्षकों की मौत, सिर्फ मई महीने में 22 शिक्षकों ने तोड़ा दम