पटना: आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस में कटौती (Fee Reduction in Private Medical Colleges) का मामला उठा. सवाल पूछने वाले परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार (JDU MLA Sanjeev Kumar) ने सदन से बाहर आकर कहा कि वे सरकार के जवाब से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी हम लोगों से राय ली है और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी हम लोगों ने ध्यान दिलाया है.
ये भी पढ़ें: सदन में उठा निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस कटौती का मामला, CM ने कहा- 'निश्चित रूप से विचार करना पड़ेगा'
सरकार से जवाब से विधायक संतुष्ट: जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि सरकार के जवाब से हम लोग संतुष्ट हैं. सरकार का ध्यान इस ओर गया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने कारण बड़ी संख्या में लोग पलायन कर दूसरे देश में पढ़ाई करते हैं, वहां कम फी देना पड़ा है. कई बार कम्पटीशन पास होने के बाद भी अधिक राशि के कारण छात्र एडमिशन नहीं ले पाते हैं.
सरकार को ध्यान देना चाहिए: जेडीयू विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी हम लोगों से राय ली है और स्वास्थ्य मंत्री को भी हम लोगों ने ध्यान दिलाया है. सरकार ने कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, मुख्यमंत्री के यह कहने पर कि यूक्रेन में इतने छात्र पढ़ने जाते हैं, यह पता नहीं था. इस पर डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि संभव हो कि उनको पता नहीं हो लेकिन अब तो पता चल गया है. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.