पटना:बिहार विधानसभा में शनिवार को लोकतंत्र की सारी मर्यादाएं तार-तार कर दी गईं. विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में ही भिड़ गए. इसके बाद मार्शल को हस्तक्षेप करना पड़ा.
विधानसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दोनों ओर से जमकर शोर-शराबा हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. बात धक्का-मुक्की की भी आ गई. विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
'सत्ता पक्ष की ओर से मेरे खिलाफ जातिगत टिप्पणी की गई. अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. मैं प्रोटेस्ट कर रहा था और उसके बाद सत्ता पक्ष के लोग आक्रमक हो गए. मामले को मैं कोर्ट तक ले जाऊंगा. महिला विधायकों ने भी आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोग महिला विधायकों के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे': रामवृक्ष सदा, विधायक, आरजेडी