बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य बाल श्रमिक आयोग की सदस्य बनीं विधायक रेखा देवी, लोगों ने दी बधाई

बिहार सरकार ने बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग का गठन किया है. आयोग में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी चक्रपाणि हिमांशु को दी गई. सदस्य के तौर पर मसौढ़ी विधायक रेखा देवी (MLA Rekha Devi) को भी शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बाल श्रमिक आयोग की सदस्य बनीं विधायक रेखा देवी
बाल श्रमिक आयोग की सदस्य बनीं विधायक रेखा देवी

By

Published : Oct 31, 2022, 11:06 PM IST

मसौढ़ी:राज्य बाल श्रमिक आयोग (State Child Labor Commission) के 22 सदस्यीय टीम में मसौढ़ी विधायत रेखा देवी का भी चयन किया गया है. विधायक का नाम चयनित किए जाने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है. वहीं विधायक रेखा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों बड़े-बड़े शहरों से ज्यादा ग्रामीण परिवेश के दुकानों और होटलों में छोटे-छोटे बच्चे काम करते दिख जाएंगे. उन सभी बच्चों के पुनर्वास करने की नैतिक जिम्मेदारी आयोग की है.

यह भी पढ़ें:बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए नीतीश ने मांगे वोट, जारी किया वीडियो संदेश

"गरीब बच्चों की मदद करने का संकल्प": उन्होंने कहा किगरीबी भूखमरी के चलते कम उम्र में छोटे-छोटे बच्चे दुकानों में काम करते हैं. सरकार के निर्देशानुसार उनका पुर्नावास किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के मसौढ़ी, धनरूआ पुनपुन समेत विभिन्न प्रखंडों में जहां-जहां होटल और दुकानों में बच्चे काम करते हैं, उन्हें चिन्हित कर बालश्रम से मुक्त करवाया जाएगा. यही हमारा प्रयास और काम के प्रति संकल्प है.


राज्य बाल श्रमिक आयोग का गठन:बिहार सरकार ने बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग का गठन कर दिया है. इस आयोग में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी चक्रपाणि हिमांशु को दी गई है. जबकि राजीव कांत मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार बाल श्रमिक आयोग 22 सदस्यीय है. इसमें रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव, मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी और औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details