पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बेर्रा बराज को लेकर विधायक और सांसद आमने-सामने हो गए हैं. विधानसभा की विधायक रेखा देवीने कहा है कि चुनाव आते ही पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव मसौढ़ी की जनता को मूर्ख बना रहे हैं. उन्हें दिग्भ्रमित कर रहे हैं. बेर्रा बराज के बारे में कह रहे हैं कि वह उनके अथक प्रयास से बना है. जबकि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर मंजूरी दी थी. 5 जुलाई, 2017 को धनरूआ स्थित लवाईच बराज के उद्घाटन समारोह में हमने खुले मंच से मुख्यमंत्री से बेर्रा बराज बनाने की मांग की थी.
पढ़ें-Patna News: बेर्रा बराज के पास बने 11 मकान पर चला बुलडोजर, जानें वजह
किसने बनवाया बेर्रा बराज: रेखा देवी ने कहा कि जल संसाधन योजना एवं विकास विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सभा में बेर्रा बांध पर बराज बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने अधिकारियों को इसका डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया था. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बेर्रा बराज बनाने के निर्माण की मंजूरी देते हुए डीपीआर को जल्द बनाने के लिए वित्त मंत्री सह पटना जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी को कहा गया था.
Conclusion: उन्होंने आगे कहा कि वहीं आज पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव जगह जगह पर जाकर हमने बेरा बांध बनवाया है कहते चल रहे हैं. पाटलिपुत्र सांसद पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी ने कहा है कि सांसद रामकृपाल यादव मसौढ़ी की जनता को मूर्ख बनाते चल रहे हैं. चुनाव आते ही तरह-तरह के राग अलाप रहे हैं. जगह-जगह पर जाकर बराज बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन शायद उन्हें पता नहीं है कि बराज आज हमारी मांग पर बनी है।
"जगह जगह पर जाकर सांसद रामकृपाल यादव अपने भाषणों में यह कहते चल रहे हैं कि बेर्रा बराज हमने बनवाया है. जबकि सच्चाई यह है कि हमारी मांग पर मुख्यमंत्री ने बराज बनाने की मंजूरी दी थी. चुनाव आते ही सांसद लोगों को मूर्ख बनाने में लगे हैं."-रेखा देवी,विधायक, मसौढ़ी