बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम कृपाल यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात, सड़क चालू करने को लेकर सौंपा ज्ञापन - संसद भवन

दानापुर सेना द्वारा बंद लोदीपुर-चांदमारी मार्ग को खुलवाने की मांग को लेकर सांसद राम कृपाल यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

राम कृपाल यादव ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात
राम कृपाल यादव ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

By

Published : Mar 24, 2021, 7:29 AM IST

पटना:दानापुर सेना के द्वारा लोदीपुर-चांदमारी आम रास्ते को बैरक नंबर एक को बंद किये जाने को लेकर सांसद राम कृपाल यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संसद भवन में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
राम कृपाल यादव ने उन्हें बताया कि दानापुर सेना क्षेत्र के अधीन 100 वर्षों से अधिक से चालू सर्वे रोड बैरक नंबर एक से लोदीपुर चांदमारी आम रास्ते को सेना के माध्यम से जबरन बंद कर दिया गया है. जिसके कारण कई गांवों के हजारों लोगों का आना-जाना बंद है.

इसे भी पढ़ें:BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हराया

ग्रामीणों ने किया था आंदोलन
बता दें कि उस गांव में कई शैक्षणिक संस्थान भी हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई दिनों तक आंदोलन भी किया था. हालात यहां तक पहुंच गये हैं कि मरने-मारने की स्थिति बनी हुई है. दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारी रक्षा मंत्रालय के आदेश संख्या 14(9)/-डी(क्यू&सी) दिनांक 28 मई 2018 का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं. जबकि तत्कालीन रक्षा मंत्री ने पूरे देश में कैंट रोड को चालू किया था. परंतु यह सड़क कभी बंद नहीं हुई. इसी तरह दो अन्य सड़कों शाहपुर से हथियाकांड और आनंद बाजार से नालंदा छात्रावास सड़क को भी बंद कर दिया गया है. वर्षों से चालू सड़क को अकारण और जबरन बंद करने की एकतरफा कार्रवाई ने ग्रामीणों को आंदोलित कर दिया है. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन को कानून-व्यवस्था कायम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी बोले- बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पहले से, किसे बेवकूफ बना रहे CM नीतीश

तत्काल हस्तक्षेप की मांग
इन समस्याओं को देखते हुए सांसद राम कृपाल यादवने रक्षा मंत्री से अनुरोध करते हुए उपर्युक्त वर्णित मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. जिससे आम जनता को उनका नैसर्गिक न्याय मिले और जबरन बंद किए गए आम रास्ते को चालू कराया जा सकें. साथ ही इस संबंध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है.

पूर्व में भी रक्षा मंत्री को इन समस्याओं से मिलकर और दूरभाष के जरिये अवगत करा चुका हूं. इस मामले को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समकक्ष पुनः रखा गया है.-राम कृपाल यादव,सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details