बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव में अकेले नहीं LJP, बिहार की 12 करोड़ जनता है पार्टी के साथ- राजू तिवारी - bihar mahasamar

एलजेपी विधायक राजू तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का विजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है और इस लड़ाई में हम अकेले नहीं बल्कि हमारे साथ बिहार की 12 करोड़ जनता साथ है.

राजू तिवारी
राजू तिवारी

By

Published : Oct 7, 2020, 7:02 PM IST

पटनाःएलजेपी विधायक राजू तिवारी दिल्ली से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का विजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है और इस लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं. बल्कि हमारे साथ बिहार की 12 करोड़ जनता है.

राजू तिवारी ने कहा कि एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में हैं. उन्होंने कोरोना काल में देशभर के लोगों तक अनाज पहुंचाया है. इस बात की चर्चा हम चुनाव में करेंगे और मतदाताओं से वोट देने की अपील करेंगे. पोस्टर पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल बात है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार काम किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

'संगठन में आ रहे अच्छे-अच्छे नेता'
बीजेपी के नेताओं के एलजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अच्छे-अच्छे नेता संगठन में आ रहे हैं. पार्टी उनका स्वागत कर रही है. राजेंद्र सिंह 40 सालों तक बीजेपी के लिए काम किए. किसी कारण से उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वह एलजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी उन्हें सम्मान देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details