पटना:बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष (bihar congress president) के नाम की घोषणा होनी है और जैसे-जैसे इसमें देर हो रही है, वैसे-वैसे दावेदारों की लिस्ट भी लंबी होती चली जा रही है. अब कांग्रेस की महिला नेताओं का भी नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है. कांग्रेस की पूर्व विधायक व बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण (Bihar Mahila Congress President Amita Bhushan) और वर्तमान विधायक प्रतिमा कुमारी (MLA Pratima Kumari) का भी नाम चर्चा में है. इसको लेकर प्रतिमा कुमारी ने कहा कि महिलाओं को अगर बिहार कांग्रेस की कमान सौंपी जाती है तो ये बहुत अच्छा होगा. इससे संगठन भी मजबूत होगा और बिहार कांग्रेस आगे बढ़ेगी.
पढ़ें- पटना पहुंचे हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा, बोले- 'जल्द बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का होगा ऐलान'
'किसी महिला को बनाया जाए बिहार कांग्रेस की अध्यक्ष': प्रतिमा कुमारी से जब पूछा गया कि आपका नाम भी चर्चा में है तो उन्होंने कहा कि अगर हम रेस में है तो इसमें बुरा क्या है? महिला भी कमान संभाल सकती है और अच्छे तरीके से संगठन को चला सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पहली अध्यक्ष एनी बेसेंट भी महिला थीं. उस समय कांग्रेस कितनी मजबूत था इस बात को देखिए. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी जरूरत है कि कांग्रेस सरकार में भष्टाचार, अफसरशाही, मंहगाई के मुद्दे को लेकर सड़क पर आंदोलन करें.
"लोगों को बताया जाए कि बीजेपी देश मे क्या क्या कर रही है. बिहार में वर्तमान सरकार क्या कर रही है जनता किस तरह सरकार के नीतियों से परेशान है. इनसब बातों को लोगों को बताना होगा. हम मानते है कि अगर बिहार कांग्रेस की अध्यक्ष कोई महिला होगी तो ज्यादा संख्या में महिला को कांग्रेस से जोड़ेगी, जिससे शराबबंदी जैसा ढोंग जो बिहार सरकार कर रही है उसका पर्दाफाश होगा. इसीलिए आलाकमान को भी चाहिए कि बिहार कांग्रेस को इस बार महिलाओं के हाथमें दें."- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक
आपको बता दें कि अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व विधायक अमिता भूषण का भी नाम आ रहा है और वर्तमान कांग्रेस विद्यायक प्रतिमा कुमारी का भी नाम चर्चा में है. प्रतिमा कुमारी दलित समाज से आती हैं. अगर महिला को कांग्रेस का कमान मिलता है तो दलित समाज को बिहार प्रदेश का कमान देने का मन बनाये कांग्रेस की पसंद प्रतिमा कुमारी हो सकती हैं.