बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का दावा- विश्व रिकॉर्ड बनाएगी मानव श्रृंखला, ऑक्सिजन की जरूरत RJD नेताओं को भी है

​​​​​​​विधायक नितिन नवीन ने कहा कि जिस तरह जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार जल जीवन हरियाली योजना चला रही है, कहीं ना कहीं इससे लोगों में जागरुकता जरूर आएगी.

patna
विधायक नितिन नवीन

By

Published : Jan 18, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 1:58 PM IST

पटनाःपूरे राज्य में रविवार को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी अंतिम दौर में है. प्रशासन से लेकर आम लोग तक इसे कामेयाब बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, इसी बीच बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने दावा किया है कि जल जीवन हरियाली को लेकर बनाए जाने वाली मानव श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. इस कार्यक्रम को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.

ऑक्सीजन की जरूरत सभी को है, विपक्ष भी करे समर्थन
विधायक नितिन नवीन ने कहा कि राजद के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, इस बात को हम मानते हैं, उन्हें विरोध करने का हक है. लेकिन इस मानव श्रृंखला में उन्हें भी भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस योजना से ऑक्सीजन मिलेगी तो इसका फायदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को भी होगा. निश्चित तौर पर सोचना चाहिए कि ऑक्सीजन की जरूरत उन्हें भी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना कहीं न कहीं सभी लोगों के लिए फायदेमंद है. इसीलिए इसका समर्थन उन्हें करना चाहिए.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः बिहार : पर्यावरण जागरुकता के लिए मानव श्रृंखला में जुड़ेंगे 4 करोड़ लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताई चिंता
नितिन नवीन ने आरजेडी से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जलवायु परिवर्तन हो रहे है, निश्चित तौर पर इसको लेकर बिहार में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह की योजना लागू की जानी चाहिए. बिहार ने इसको लागू करके दिखाया है. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ये योजना आने वाले दिनों में लोगों को फायदा पहुंचाएगी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details