पटनाःपूरे राज्य में रविवार को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी अंतिम दौर में है. प्रशासन से लेकर आम लोग तक इसे कामेयाब बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, इसी बीच बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने दावा किया है कि जल जीवन हरियाली को लेकर बनाए जाने वाली मानव श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. इस कार्यक्रम को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.
ऑक्सीजन की जरूरत सभी को है, विपक्ष भी करे समर्थन
विधायक नितिन नवीन ने कहा कि राजद के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, इस बात को हम मानते हैं, उन्हें विरोध करने का हक है. लेकिन इस मानव श्रृंखला में उन्हें भी भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस योजना से ऑक्सीजन मिलेगी तो इसका फायदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को भी होगा. निश्चित तौर पर सोचना चाहिए कि ऑक्सीजन की जरूरत उन्हें भी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना कहीं न कहीं सभी लोगों के लिए फायदेमंद है. इसीलिए इसका समर्थन उन्हें करना चाहिए.