पटनाःबिहार विधानसभा की कार्यवाहीचल रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर सदन में हंगामा हो गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए. तेजस्वी के बयान पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में हमें जलील किया जा रहा है. वहीं बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
"सदन में किसी भी सदस्य का अपमान करने का अधिकार किसी के पास नहीं है. नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठ कर ऐसी बयानबाजी करना सदन का अपमान है. उनकी मर्जी से सदन नहीं चल सकता. यहां सभी का बराबर सम्मान है. ऐसे हम सदन नहीं चलने देंगे"- नंद किशोर यादव, विधायक, बीजेपी
बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव 'सदन में नहीं आए पहली बार'
बीजेपी विधायक ने कहा कि हमलोग पहली बार सदन में नहीं आए हैं. 26 साल से मैं सदस्य हूं नेता प्रतिपक्ष भी सरकार में रह चुके हैं. उन्हें पता है कि कैसे सवालों के जवाब दिए जाते हैं. उनके समय भी कहा जाता था कि बाद में जवाब दिया जाएगा और इसे माना भी जाता था.
ये भी पढे़ः'ई लोग को कौन मंत्री बना दिया, जवाब देने आता नहीं' तेजस्वी के बयान पर लाल हुए डिप्टी सीएम, बोले- सदन में जलील किया जा रहा
'मंत्रियों का अपमान करवाकर नहीं चलने दे सकते सदन'
नंद किशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम अपने मंत्रियों का अपमान करवाकर सदन नहीं चलने दे सकते. बता दें कि सदन में तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ई लोग को कौन मंत्री बना दिया? जवाब देने आता नहीं. इसके बाद सत्ता पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया.