पटना:भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल शुक्रवार को पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे. वे इस अस्पताल में भर्ती भोजपुर के सभी 8 मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना. डॉक्टरों से बातचीत कर विधायक ने बेहतर इलाज की बात कही.
यह भी पढ़ें:भोजपुर सदर अस्पताल में बेड की कमी, विधायक मनोज मंजिल ने की 50 ICU बेड की मांग
जनता की सेवा करना परम कर्तव्य
"जनता के लिए कार्य करना ही हमारा पहला कर्तव्य है. हमारी पार्टी हमेशा से लोगों की सेवा में तत्पर रहती है और उनकी आवाज को बुलंद करती है. महामारी के समय में जिलों में स्वास्थ सुविधा बेहतर नहीं है. इसलिए लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है ताकि उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सकें. आज सभी मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना. डॉक्टर से भी बातचीत की."- मनोज मंजिल, विधायक (भाकपा माले)
यह भी पढ़ें:बिना इजाजत पूरक प्रश्न पूछने पर अड़े भाकपा माले विधायक, अध्यक्ष ने दी बाहर निकालने की चेतावनी
डॉक्टरों ने दिलाया भरोसा
वहीं पीएमसीएच के डॉक्टर ने भरोसा दिलाया है कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज होगा. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों से मिलकर काफी अच्छा लगा. मरीज भी खुश हुए क्योंकि कोरोना महामारी के कारण उनसे कोई मिलने नहीं आ पा रहा था. मनोज मंजिल ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता ने हमें जीत दिलाई है. हम हर समय में उनका साथ देंगे.