बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने ग्रामीण सड़क का किया शिलान्यास

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बाढ़ प्रखंड में 60 साल में जो विकास नहीं हो पाया वह हमने 15 साल विधायक रहते हुए किया है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सड़कों पूल और उमानाथ घाट का सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है.

Patna
बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने ग्रामीण सड़क का किया शिलान्यास

By

Published : Sep 13, 2020, 10:19 PM IST

पटना: बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बाढ़ प्रखंड में स्थित एकडंगा गांव में रविवार को 2 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास किया है. बता दें कि काफी दिनों से एकडंगा गांव के ग्रामवासियों की गांव में सड़क की मांग थी, जिसे आज विधायक ने पूरा कर दिया है. वही, शिलान्यास के दौरान विधायक के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई.

बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने ग्रामीण सड़क का किया शिलान्यास

भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बता दें कि इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जल जीवन हरियाली के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया है, साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की मृत्यु को लेकर भी 2 मिनट का मौन रखा गया.

भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

15 साल विधायक रहते हुए किये कई कार्य- विधायक

वहींं, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बाढ़ प्रखंड में 60 साल में जो विकास नहीं हो पाया वह हमने 15 साल विधायक रहते हुए किया है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सड़कों पूल और उमानाथ घाट का सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया, उन्होंने कहा कि हमें सभी जातियों का समर्थन मिला, जिसके कारण हम पिछले चुनाव में जीत पाए और आगामी चुनाव में जो भी बचे काम है उन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details