पटना (बाढ़): विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बाढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. बाढ़ के नगर परिषद में कई हिस्सों में जलजमाव को देखते हुए नाला का निर्माण और पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया.
गांव में पीसीसी का उद्घाटन
इस दौरान बाढ़ के पीएचडी में नगर परिषद के क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत चार वार्डों में विस्तारीकरण का कार्य, हॉस्पिटल चौक से ढेलवागोसाई रोड के मरम्मत का शिलान्यास, बेलछी प्रखंड के बटेरिया बीघा में छातेदार चबूतरा का उद्घाटन, जगजानपुर में छातदार चबूतरा का उद्घाटन, भाववाचक गांव में पीसीसी का उद्घाटन सहित आधा दर्जन से अधिक कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.