पटनाः 492 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर का विधिवत शिलान्यास करेंगे. राम मंदिर शिलान्यास की खुशी पूरे देश में देखने को मिल रही है.
लोगों के बीच घूम-घूमकर बांटे दीप
राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने पटना के कदमकुआं इलाके में आम लोगों के बीच घूम-घूमकर दीप का वितरण किया. कदमकुआं में दीप वितरण के मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आए. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में खुशी की लहर है. हमारा देश भले ही 1947 में आजाद हो गया हो, लेकिन हमें सांस्कृतिक आजादी आज मिली है.