पटना (मसौढ़ी): वाम दल के विधायक गोपाल रविदास इन दिनों मसौढ़ी और धनरूआ के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूमकर लोगों को कोरोनासे लड़ने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करने के साथ-साथ अनावश्यक घरों से नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन का दर्द दोबारा नहीं झेलना चाहते मजदूर, प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
विधायक गोपाल रविदास ने कहा ‘कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार की कोई तैयारी नहीं है. मरीजों कोअस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. वहीं, ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों का दम टूट रहा है. जुलाई में शुरू होने वाला विधानसभा सत्र में भाकपा माले के विधायक इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे.'
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले के कारण रोज कमाने-खाने वालों का रोजगार छिन गया है. सरकार को गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का प्रावधान करना चाहिए. इसके अलावा दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को यहां काम नहीं मिल रहा है. जिससे उनके सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है.