पटना:बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) के चौथे दिन विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Bihar) के अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान लौकहा से आरजेडी विधायक भारत भूषण मंडल (Bharat Bhushan Mandal) ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ही चौपट हो गई है, ये बात हम नहीं कह रहे हैं. यह तो सुशासन बाबू के समय में छपने वाले अखबार के माध्यम से भी जानकारी आती है.
ये भी पढ़ें- JDU विधायक ने सदन में माना, 'अगर वेंटिलेटर्स यूज्ड होता तो कोरोना से कम मौतें होती'
विधायक ने कहा कि अखबारों में रोज खबरें आती रहती हैं कि सदर अस्पताल में बेड पर कुत्ता सो रहा है. सदर अस्पताल में बैल और गाय बैठे हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भूसा भरा हुआ है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बकरी बांधी हुई है. ये कौन सा विभाग है, ये मंत्री आखिर क्या कर रहे हैं. ये बात मेरी समझ में नहीं आ रही है. अखबारों में रोज खबर आ रही है, लेकिन सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है.
"सदर हॉस्पिटल में बेड पर कुत्ता सो रहा है, बैल और गाय बैठे हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भूसा भरा हुआ है, बकरी बांधी हुई है. ये कौन सा विभाग है, ये मंत्री कर क्या रहे हैं. ये बात मेरी समझ में नहीं आ रही है"- भारत भूषण मंडल, आरजेडी विधायक, लौकहा