बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार जन संवाद रैली में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची विधायक आशा सिन्हा - mla asa sinha

दानापुर विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि हमारे गृहमंत्री ने भाषण में जो कुछ भी कहा है, वो सत्य है. देश की जनता भारत को विकास के रास्ते पर चलते हुए देखना चाहती है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 8, 2020, 2:00 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 6:16 AM IST

पटना :केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की बिहार जन संवाद रैली को सुनने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दानापुर की विधायक आशा सिन्हा मौजूद थी. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए कोरोना जंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

'बिहार से फूंका गया बिगुल'
वर्चुअल रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कभी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलावड़ हुआ है, तो बिहार से ही उसका बिगुल फूंका गया. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 72,000 करोड़ रुपये हर साल डालने की व्यवस्था की.

देखें पूरी रिपोर्ट

'देश की जनता भारत को देखना चाहती है विकास के रास्ते पर'
गृहमंत्री की पहली वर्चुअल रैली में भाषण सुनने के बाद दानापुर विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि हमारे गृहमंत्री ने भाषण में जो कुछ भी कहा है, वो सत्य है. देश की जनता भारत को विकास के रास्ते पर चलते हुए देखना चाहती है. वहीं, आशा सिन्हा ने आरजेडी द्वारा थाली पीटने पर तंज कसते हुए काफी निंदा की और कहा कि आरजेडी जनता का काम नहीं करते थे, अब जब जनता का काम हो रहा है, तो वो थाली पीट रहे है, छाती पीट रहे है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details