पटना: कुम्हरार विधानसभा विधायक अरूण कुमार ने पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रहे कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कम्यूनिटी किचन में भोजन किया. वहीं, खाने की गुणवत्ता को भी सही पाया. इस मौके पर अरूण कुमार ने कहा कि इस आपदा में सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए.
पटना: कॉलेज ऑफ कामर्स में कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अरूण कुमार
लॉकडाउन के कारण सड़कों पर भटक रहे लोगों के लिए सरकार ने राजधानी पटना के कई स्थानों पर कम्युनिटी किचेन बनवाया है. जिसमें रहने खाने की व्यवस्था भी है.
पटना
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा प्रभाव, शुक्रवार को 62 मरीजों की मौत
बता दें कि, सरकार ने लॉकडाउन लगाने के बाद जगह-जगह पर कम्यूनिटी किचन की शुरुआत की है. जहां गरीब तबके के लोगों को दो वक्त का खाना मयस्सर हो सके. इस काम में नगर निगम, सरकारी और निजी संस्थान जुटे हुए हैं.