बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA और MLC को सोमवार से विधानसभा परिसर में लगेगा कोरोना का टीका - vijay sinha speaker of assembly

बिहार के सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को तीसरे चरण में 1 मार्च से कोरोना का टीका लगेगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

विधानसभा
विधानसभा

By

Published : Feb 28, 2021, 12:04 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को कोरोना का टीका 1 मार्च से लगेगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की पहल पर सरकार ने सभी माननीय के टीकाकरण का फैसला लिया गया है. सभी को विधानसभा परिसर में ही वैक्सीनेशन होगा.

ये भी पढ़ें- विधानमंडल के सदस्य और कर्मियों का भी होगा टीकाकरण, 1 मार्च से परिसर में ही होगी व्यवस्था

विधानसभा परिसर में होगा टीकाकरण
बिहार विधानसभा में 243 और विधान परिषद में 75 सदस्य हैं. जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लगायी जाएगी. विधानसभा परिसर में ही सभी सदस्यों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा दोनों सदनों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की पहल पर सरकार ने टीकाकरण का फैसला लिया है. हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसके संकेत दिए थे.

ये भी पढ़ें- साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, बोले- BJP नेता अब क्यों नहीं गाते 'महंगाई डायन खाए जात है...'

1 मार्च से तीसरे चरण का टीकाकरण होगा शुरू
बता दें कि प्रदेश में 1 मार्च से तीसरे फेज का टीकाकरण शुरू होगा. इस फेज में सभी विधायक और विधान परिषद सदस्यों का टीकाकरण होगा. तीसरे चरण में सरकारी और निजी अस्पतालों में टीकाकरण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details