पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिनों की पुलिस रिमांड मिली है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह से महिला थाने में पूछताछ के लिए लाया गया. महिला थाने में अनंत सिंह से पुलिस पूछताछ करेगी.
पटना पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने बेऊर जेल से अनंत सिंह को कैदी वाहन से पटना के महिला थाना लेकर पहुंचे. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया को दो दिनों की रिमांड पर महिला थाना लाया गया है. जहां बाढ़ एएसपी लिपि सिंह भी अनंत सिंह से पूछताछ करेंगी. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के महिला थाना पहुंचते ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा का बयान महिला थाने में रखे जाएंगे अनंत सिंह
बता दें कि पुलिस ने नदवां गांव स्थित अनंत सिंह के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. अनंत सिंह इस मामले में बेऊर जेल में बंद हैं. पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. कोर्ट ने पुलिस को दो दिनों के रिमांड की अनुमति दी है. पटना पुलिस पूछताछ के लिए अनंत सिंह को दो दिनों तक महिला थाने में ही रखेगी.
लल्लू मुखिया, भूषण और चूहावा ने किया था सरेंडर
लल्लू मुखिया के बाद बाहुबली अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और रजनीश कुमार उर्फ चूहावा ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. यह बाढ़ कांड संख्या 295/19 के अभियुक्त हैं. भूषण सिंह और रणवीर कुमार चौहान अनंत सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं.